बीती रात चंडीगढ़ के सेक्टर-9 में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक शराब के ठेके पर गोलियां बरसा दी। अचानक हुए इस हमले में 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए। एक व्यक्ति की हालत सीरियस बनी हुई है। हमले की वजह अभी तक सामने नहीं आयी है। हैरानी की बात ये है कि ठेके से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है फिर भी बदमाशों की इतनी हिम्मत हो गयी। ठेके के मालिक राम अवतार बत्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
मंगलवार में रात करीब 8 बजे शराब के ठेके के सामने एक हौंडा अमेज़ कार आकर रुकी। कार से दो लोग उतरे और ठेके पर अंधाधुंद गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। हमलावरों ने कपड़े से अपना मुँह ढका हुआ था इसीलिए उनकी पहचान नहीं हो सकी। अचानक हुए इस हमले से ठेके में अफरातफरी मच गयी। आस पास के इलाके के लोग भी गोलियों की आवाज़ सुनकर इधर उधर भागने लगे। गोलियां बरसा कर दोनों हमलावर फरार हो गए।
इस हमले में ठेके के मालिक राम अवतार बत्रा के दामाद अंकुर नारंग और ठेके पर काम करने वाले तीन कर्मचारी पवन, मदन और राजेश घायल हो गए। राजेश को 2 गोलियां लगी हैं और उसकी हालत सीरियस बनी हुई है। अभी कुछ दिन पहले राम अवतार बत्रा के घर पर भी अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी। पुलिस दोनों मामलो में कनेक्शन की तलाश कर रही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही हमलावर पकड़े जायेंगे।