Apple ने अपना सस्ता iPhone SE 2020 लांच कर दिया है। अमेरिकन कंपनी Apple के इस फ़ोन का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था। आज Apple ने अपने सबसे सस्ते iPhone सीरीज़ के दूसरे फ़ोन को लांच कर दिया है। आइये जानते हैं इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स और कीमत के बारे में।
iPhone SE 2020 में 4.7 इंच की डिस्प्ले दी गयी है। हमेशा की तरह ये भी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। ये फ़ोन बेज़ललेस नहीं है डिस्प्ले के चारो तरफ आपको मोटे बेज़ेल देखने को मिलेंगे।
अगर बात करें कैमरा की तो इस फ़ोन में Apple ने 12 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा दिया है। ये कैमरा f/1.8 के अपर्चर के साथ आता है। इस कैमरा से आप 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर बात करें प्रोसेसर की तो ये फ़ोन Apple के अपने A13 बीओनिक चिपसेट के साथ आता है, जो काफी पावरफुल प्रोसेसर है। Apple के इस फ़ोन को IP67 रेटिंग मिली है जो इसको वाटर और डस्ट प्रूफ बनाती है। कंपनी ने दावा किया है कि आप इस फ़ोन को 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रख सकते हैं।
*ये भी पढ़ें: लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार लांच हुए Oneplus 8 और Oneplus 8 Pro!
Apple का ये फ़ोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। साथ ही ये फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इस फ़ोन को आप लगभग 1 घंटे 20 मिनट में फुल चार्ज कर पाएंगे। ये स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें पहला सिम ई-सिम और दूसरा नार्मल फिजिकल सिम लगाया जा सकता है।

भारत में iPhone SE 2020 की कीमत 42,500 से शुरू होगी जो इसके बेस वैरिएंट 64 जीबी के लिए है। इसके दूसरे वैरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज स्पेस दिया जायेगा जिसकी कीमत का खुलासा अभी एप्पल ने नहीं किया है।