कोरोनावायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन में सभी तरह की गतिविधियां बंद कर दी गयी हैं। ऐसे माहौल में भी आपराधिक घटनाये नहीं रुक रही हैं। रोज़ाना नयी नयी घटनाये सुनने को मिलती हैं। ताज़ा मामला मुरादाबाद का सुनने में आया है। मुरादाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर डाली है। पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में पति ने ये जुर्म किया है।
मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्थित बिलोरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला महाजनान का है। आरोपी शख्स का नाम बालूराम उर्फ़ बबलू है। बालूराम ईंट के भट्टे पर मज़दूरी का काम करता था। बालूराम अपनी पत्नी सीमा के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि बालूराम की शादी 10 साल पहले हुई थी। बालूराम ने किसी दलाल से सीमा को 10 हज़ार रूपये में खरीद कर शादी की थी। शुरुआत से ही दोनों में काफी अनबन रहती थी।
बालूराम ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी दिन रात फ़ोन पर बात करती रहती थी। उसके पति के कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानती थी। बालूराम ने बताया कि उसकी पत्नी का दूसरे मर्दों के साथ नाजायज़ संबंध था। बालूराम की पत्नी उसको कई बार मारने की धमकी भी दे चुकी थी। इन सब बातों से परेशान हो कर एक दिन बालूराम ने अपनी सोती हुई पत्नी के सर पर कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर डाली।
हत्या करने के बाद बालूराम ने खुद थाने में सरेंडर कर दिया। बालूराम ने पुलिस को सारी बात बताते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बालूराम को हिरासत में लेकर सीमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया की बालूराम की 4 बच्चे भी हैं। बालूराम के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के बाद पूरा मोहल्ला सकते में आ गया है।