भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिता बनने वाले हैं। इस बात की खबर हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा दी। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में हार्दिक अपनी मंगेतर नताशा स्टांकोविक के साथ खड़े हुए हैं। फोटो में नताशा का बेबी बम्प आसानी से देखा जा सकता है। हार्दिक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि ‘नताशा और मेरा सफर बहुत शानदार रहा है। अब ये सफर और भी ज़्यादा शानदार होने वाला है। हमारी ज़िंदगी में आने वाले नए जीवन के लिए हम बेहद उत्साहित हैं।’

हार्दिक के इस पोस्ट पर उनके फैन्स के बधाई संदेश आने शुरू हो गए। फैन्स के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य क्रिकेटरों ने भी हार्दिक को बधाई दी। बधाई देने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और कोच रवि शास्त्री शामिल रहे। सभी ने हार्दिक को नयी ज़िंदगी के लिए शुभकामनाये दी। हार्दिक की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी हार्दिक को बधाई दी गयी। हार्दिक और नताशा ने इसी साल 1 जनवरी को सगाई की थी।

हार्दिक की मंगेतर नताशा स्टांकोविक सर्बियाई मॉडल है। नताशा 2012 में बॉलीवुड में काम करने के लिए इंडिया आयी थी। नताशा ने कई टीवी एड्स में काम किया हुआ है। अजय देवगन की फिल्म सत्याग्रह में नताशा एक आइटम गाने में नज़र आयी थी। नताशा मशहूर टीवी शो बिगबॉस के आठवे सीजन में भी नज़र आयी थी। बॉलीवुड रैपर बादशाह के प्रसिद्ध गाने ‘डीजे वाले बाबू‘ में भी नताशा ने अभिनय किया था। लम्बे समय से हार्दिक और नताशा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।