टिक टॉक ऐप लोगो की पसंद बन चूका है। टिक टॉक ऐप का चलन इस कदर बढ़ चूका है, की हर कोई टिक टॉक ऐप पर अपने नए अंदाज में वीडियो बनाकर अपलोड कर दुनिया में प्रचिलित होना चाहता है।
उसी तर्ज पर एक टिक टॉक वीडियो हाल में पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है, जिसमें पती और पत्नि दिख रहे है। उस वायरल टिक टॉक वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है, की पति को पत्नि की डांट खाने का डर है। वो भी डर इस बात का था जिसमें उसकी पत्नी पंचिग बैग के खेल में, पंच करने के बाद सामने लगी स्क्रीन पर कहीं कम अंक न आ जाए। जिसकी नाराजगी पत्नि अपने पति पर उतारते हुए दिख रही है।
@naz2608 The gloves are off 🥊💪🏼 #brotherlove #fyp #foryou #boxing #viral #trendsetter
लेकिन पति ने किया कुछ ऐसा, जिसके बाद पत्नी के चेहरे पर मुस्कुराहट छा गई। इस टिक टॉक वीडियो को अब तक करीब पांच मिलियन बार टिक टॉक पर देखा जा चुका है।
Also Read: OMG! इंसान के सिर पर उग आया जानवरों जैसा सींग
बता दें की टिक टॉक ऐप पर ये वीडियो टिक टॉक @naz2608 नामक यूजर ने पोस्ट किया है। इसमें दिख रहा है की एक पति पत्नी पंचिग बैग गेम खेल रहे हैं। पत्नी ने पंचिग बैग को पुश किया और पति के हाथ में पत्नी का पर्स था, उसके ताली बजाने पर बैग जमीन पर गिरा और पत्नी पति पर गुस्सा करते हुए बैग से गिरा सामान उठाने लगती है।
इसी बीच पति पंचिंग बैग पर दोबारा मुक्का मारता है औऱ जाहिर तौर पर पति के पुश से पत्नी के नंबर तेजी से बढ़ने लगते हैं। पति पत्नी को इस तरह दिखाता है जैसे वो पत्नी के पुश से आए नंबर हो, पत्नी ये देखकर खुश हो जाती है।
टिक टॉक पर पति की इस समझदारी के लोग कायल हो रहे हैं। कुछ लोग इसे मजाकिया लहजे में भी ले रहे हैं औऱ कुछ इसे एक पति की समझदारी बताकर तारीफ कर रहे हैं- Source