देशभर में लॉकडाउन के बीच पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल ने 17 अप्रैल, 2020 को विवाह रचा लिया। कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल का विवाह कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्णप्पा की भतीजी रेवती से हुआ है। दरअसल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने एक जगह अधिक लोगों के इकट्टा होने पर पाबंदी लगाई है। लोगों से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने को कहा है।
Also Read: दिल्ली में पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय निकला कोरोना पॉजिटिव, 72 लोगों में संक्रमण का खतरा!
सामने आईं तस्वीरों में पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल के विवाह स्थल पर काफी भीड़ नजर आ रही है। एक अन्य तस्वीर में पोते निखिल के विवाह स्थल कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी की मौजूदगी में पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा खुद विवाह की रस्म में भाग ले रहे हैं।
हालांकि बेटे निखिल के विवाह से एक दिन पहले ही कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने मीडिया को बताया था कि उनकी बेटे निखिल के विवाह में भव्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। बेटे निखिल के विवाह में भी 10-15 लोग शामिल होंगे। सामने आईं तस्वीरें कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के दावे पर खरी नहीं उतरी।
इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल के विवाह समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा व् कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी पर नाराजगी जाहिर की है। टाइगर अविनाश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर लिखते हैं, ‘क्या पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल की शादी इतनी जरुरी थी? क्या आम आदमी बेवकूफ है जो घर में है, बाहर ATM जाता है डंडा खाता है।’ हरि लिखते हैं, ‘कुछ मत बोलो भाई रोने लग जाएंगे कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ।’
खास बात है कि कर्नाटक में ही देश में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई थी। इसके बाद अन्य राज्यों से भी कोरोना वायरस फैलने की रिपोर्ट आने लगीं। –Source