दुनिया में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जो कोरोनावायरस से प्रभावित न हुआ हो। पूरी दुनिया में हर कार्यक्रम कोरोना वायरस के कारण रद्द किया जा रहा है। विभिन्न प्रकार के खेल भी इस वायरस के कारण रद्द हो चुके हैं। पूरी दुनिया की फिल्म व टीवी इंडस्ट्री भी इस वायरस से काफी प्रभावित हुई है। हॉलीवुड की कई फिल्मों की रिलीज़ डेट कोरोनावायरस के कारण आगे खिसका दी गयी है।
#1. मिशन इम्पॉसिबल (Mission Impossible)

टॉम क्रूज़ की बहुचर्चित फिल्म मिशन इम्पॉसिबल के अगले भाग रिलीज़ होने में अब देर लगेगी। इस बात का खुलासा फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी पैरामाउंट पिक्चर्स ने किया है। फिल्म का सातवां और आठवां भाग आने में अब और ज़्यादा समय लगेगा।
#2. स्पाइडरमेन (Spiderman)
/cdn.vox-cdn.com/uploads/chorus_image/image/55356661/spider_man_homecoming.0.jpg)
मार्वल (Marvel) की सुपरहीरो वाली फिल्म स्पाइडरमेन का अगला भाग भी अब कोरोनावायरस की वजह से देरी से देखने को मिलेगा। ये फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज़ होने वाली थी पर अब ये नवंबर में रिलीज़ होगी।
#3. डॉक्टर स्ट्रेंज (Doctor Strange)
/cdn.vox-cdn.com/uploads/chorus_image/image/51717779/strange.0.jpg)
मार्वल (Marvel) की एक और सुपरहीरो फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज का अगला भाग भी अब आपको जल्दी देखने को नहीं मिलेगा। 2021 में रिलीज़ होने वाली ये फिल्म अब 2022 में रिलीज़ होगी। कोरोनावायरस के कारण ये फिल्म एक साल लेट हो जाएगी।
#4. ब्लैक विडो (Black Widow)

मार्वल (Marvel) की ये फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है। 30 अप्रैल को ये भारत में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब ये फिल्म कब रिलीज़ की जाएगी इसका खुलासा मार्वल ने अभी तक नहीं किया है।