देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केरल से राहत की खबर आई है। केरल देश का पहला राज्य बन गया है जहां पर कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या के मुकाबले ठीक हुए मरीजों की संख्या ज्यादा है. केरल में कोरोना वायरस के 178 एक्टिव केस हैं, वहीं 198 मरीजों को कोरोना वायरस के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
केरल में यह ऐसे दौर में हुआ है जब देश में रोज कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9352 तक पहुंच गई है। अब तक 324 लोगों की कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की कोरोना वायरस महामारी से मौत हुई है।
केरल के वायनाड और कोट्टायम में तो पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस महामारी का कोई भी नया मरीज नहीं मिला। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। वहीं देश की बात करें तो 15 राज्यों के 25 ऐसे जिले हैं जहां पहले तो कोरोना के संक्रमित रोगी मिले थे, लेकिन पिछले 14 दिनों से यहां कोई कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी के मामले नहीं सामने आए हैं।
Also Read: फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कोरोना लॉकडाउन तोड़ने पर सीधे गोली मारने के आदेश दिए |
क्या कहते हैं आंकड़े
6 अप्रैल को केरल में 266 कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी के एक्टिव केस थे जबकि यहां कुल मामलों की संख्या 327 थी। इस दिन यहां 59 लोग ठीक हुए। उसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी के एक्टिव केस की संख्या तेजी से घटी है क्योंकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी सामने आई है। 7 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी के एक्टिव केस की संख्या गिरकर 263 हो गई और उसके बाद 71 लोग रिकवर हुए।
कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी के एक्टिव केस की संख्या 8 अप्रैल को 259 थी, जबकि रिकवर हुए लोग 84 थे। 9 अप्रैल को 258 एक्टिव केस थे जबकि 97 मरीज रिकवर हुए। 10 अप्रैल को इसमें और भी गिरावट देखी गई। इस दिन कोरोना से संक्रमित रोगी के 238 एक्टिव केस थे जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 124 थी। –Source