आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही हे,कोन कितना कामयाब हुआ हे ये अभी तक कहा नहीं जा सकता, क्योंकि संक्रमित लोगों की संख्या रुकने का नाम ही नहीं ले रही हे | ऐसे में हर देश की सरकार अपने लोगों के बचाव के लिए कड़े फैसले ले रही हे |इसकी गंभीरता को समझते हुए हमारे देश भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इसके खिलाफ कई निर्णायक फैसले लिए हैं|जिसमे पुरे देश को लॉक डाउन करना एक एहम फैसला था|
आज जब कोविड -19 जो की पूरी दुनिया के लिए सर दर्द बन चूका हे |दुनिया के हालात बद से बदतर हो चुकें हे, ऐसे में कोई भी देश हो या कोई scientist, या कोई डॉक्टरों की टीम कोई भी अभी तक इससे बचने का इलाज ढूंढ़ नहीं पाया हे ,पूरी दूनिया के प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस आज भी हमारे सामने जस का तस खड़ा हे ,पूरी दुनिया का super power कहलाने वाले देश AMERICA ने भी इसके आगे घुटने टेक दिए हैं |
*Also Read: जमातियों ने किया रक्तदान अब बचेगा हिन्दुस्तान| जानिए कैसे?
ऐसे वक्त में भी हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने आज सुबह 10 बजे अपने देश के सभी राज्यों के मंत्रियों के साथ एक meeting की, जो की लगभग 2 घंटे से ज़्यादा चली | इसको लेकर लोगों के मन में काफी सवाल भी आ रहे हैं ,जैसे की क्या देश की सरकार इस लॉक डाउन को अभी और आगे बढ़ाएगी? जिसकी तिथि 3 May हे | बताया जा रहा हे की ये बैठक इसलिए भी एहम थी क्योंकि इसमें देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी फैसला लिया गया हे |जो विदेशी companies भारत में निरंतर invest करने का प्रयास करती रही हैं उनको लेकर भीं प्रधानमंत्री और बाकी मंत्रियों के बीच कुछ चर्चा हुई हे |
सूत्रों से पता चला हे की अभी कोई बात सही तोर पर निकल कर सामने नहीं आयी हे, की क्या फैसले इस बैठक में लिए गए हैं ,और क्या मोदी सरकार इस लॉक डाउन को अभी और आगे जारी रखेगी या नहीं?जैसे ही हमें पता चलता हे इन एहम फैसलों के बारे में हम आपको ज़रूर बताएंगे ,तब तक के लिए धन्यवाद |