कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार भी घरों में कैद होकर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस मौके पर भी अपने अनोखे अंदाज के साथ अपने फैंस को रिलेक्स रहने का मैसेज दे रही हैं।
दीपिका पादुकोण ने कुछ दिन पहले ही अपने बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण की एक ऐसी ही तस्वीर एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक्ट्रेस दीपिका के फैन पेज पर इस फोटो को शेयर किया गया है और अपने बचपन की इस फोटो में वे काफी क्यूट नजर आ रही हैं।
Also Read: कोरोना वायरस के संकट की घड़ी में कंगना रनौत ने दान में दी इतनी बड़ी रकम
बता दें कि लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने पैरेंट्स को काफी मिस कर रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका ने मीडिया के साथ हुई बातचीत में बताया था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे सबसे पहले अपने पैरेंट्स से मिलने बैंगलोर जाएंगीं और इसके बाद वे शकुन बत्रा की फिल्म की तैयारी शुरू करेंगीं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर ‘पति’ रणवीर सिंह की एक तस्वीर पोस्ट की, जो गहरी नींद में सो रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने तस्वीर में अपने माथे पर ‘पति’ रणवीर सिंह का टैग लगाया हुआ है। ये तस्वीर भी सोशल मीडिया खूब में वायरल हुई थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लॉकडाउन के बीच, अपने घर के काम करने, रसोई में खाना बनाते और अलमारी के कपड़े सजाने में समय बिताती हुई देखी गई थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही कबीर खान की क्रिकेट ड्रामा “83” में अपने पति रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। दीपिका पादुकोण के पास शगुन बत्रा की अगली फिल्म भी है, जहां वह अनन्या पांडे के साथ सह-कलाकार हैं। –Source