कोरोनावायरस महामारी के कारण हमारे भारत देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है। भारत में ये लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है। पहले के मुकाबले इस बार लॉकडाउन में सरकार द्वारा काफी रियायते दी गयी हैं। इस बार सरकार ने शराब की दुकानों पर शराब बेचने की अनुमति भी दी है। शराब की दुकाने खुलते ही लोग पागलो की तरह उन पर टूट पड़े हैं। रोज़ाना करोड़ो रूपये की शराब बेची जा रही है।
इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक शराब के एक बिल की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में दिखाया गया बिल 52,841 रूपये का है। ये बिल ‘वनीला स्पिरिट ज़ोन’ नाम की दुकान का है। इस बिल के फोटो के वायरल होने के बाद दुकान के मालिक के ऊपर केस दर्ज हो गया है। सरकार ने प्रति व्यक्ति शराब बेचने की एक लिमिट तय की है। कोई भी दुकानदार इस तय पैमाने से ज़्यादा शराब एक व्यक्ति को नहीं बेच सकता है।

अगर बिल के हिसाब से देखा जाए तो ये लॉकडाउन के इस नियम का उल्लंघन है जिसके चलते बेंगलुरु पुलिस ने दुकान के खिलाफ केस दर्ज किया है। कर्नाटक सरकार ने भी अन्य राज्यों की तरह शराब बेचने का एक पैमाना तय किया है। इस पूरे मामले पर अब दुकानदार का बयान सामने आया है। दुकानदार का कहना है कि ये बिल 8 लोगों की शराब का है। उन 8 लोगों ने एक कार्ड से पेमेंट की थी इसीलिए एक ही बिल इतने रूपये का बना है।
दूसरी और अगर देखे तो सरकार के लॉकडाउन में शराब की दुकाने खोलने और शराब बेचने की अनुमति देने के निर्णय की काफी आलोचना हो रही है। देश भर में जगह जगह शराब खरीदने के लिए हज़ारो की भीड़ जमा हो रही है। सोशल डिस्टैन्सिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है। लोगों का मानना है कि देश ने इतने दिन लॉकडाउन के दौरान घर रहकर जो काम किया है वो मिटटी में मिल जाएगा।