अभी अभी बॉलीवुड से एक बेहद दुःखद खबर सुनने को मिली है। बॉलीवुड एक्टर मोहित बघेल का निधन हो गया है। मोहित की उम्र मात्र 26 साल थी। लगभग एक साल से मोहित कैंसर से जूझ रहे थे। आखिरकार कैंसर ने एक और बॉलीवुड एक्टर को हम से दूर कर दिया। मोहित सलमान खान की 2011 में आयी फिल्म ‘रेडी’ में नज़र आए थे। मोहित की मौत की खबर बॉलीवुड डायरेक्टर राज शांडिल्य ने ट्वीट करके दी।
मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की?
मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे,
तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है,इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूँगा…और तुझे आना ही पड़ेगा
ॐ साई राम #cancer RIP pic.twitter.com/FD2lE3tHJz— Raaj Shaandilyaa (@writerraj) May 23, 2020
फिल्म ‘रेडी’ में मोहित ने अमर चौधरी का किरदार निभाया था। इस फिल्म से मोहित को काफी प्रसिद्धि मिली थी। लोगों को मोहित का किरदार बहुत पसंद आया था। अपने किरदार से मोहित ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया था। मोहित का जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा में सन 1993 में हुआ था। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मोहित ने ‘छोटे मियां’ नाम के शो से की थी।
हाल ही में मोहित सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में भी नज़र आए थे। आने वाली फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में भी मोहित नज़र आने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही कैंसर ने उनकी जान ले ली। अभी हाल ही में बॉलीवुड के 2 दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर और इरफ़ान खान का देहांत हुआ है। इन दोनों सितारों की मौत भी कैंसर के चलते ही हुई थी। ऐसा लगता है कैंसर बॉलीवुड के पीछे पड़ गया है।