Honor ने आज अपने 2 स्मार्टफोन लांच किये हैं। Honor 9X lite और Honor 20E। ये दोनों ही स्मार्टफोन मिडरेंज केटेगरी में आते हैं। दिखने में बेहद खूबसूरत ये फ़ोन अंदर से भी अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए बनाये गए हैं। आइये जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में।
Honor 9X lite
Honor 9X lite 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज स्पेस के साथ आता है। ये स्मार्टफोन EMUI 9 पर चलता है जो एंड्राइड 9 Pie पर बेस्ड है। इसमें 6.5 इंच की (1080X2340p) की Full HD+ डिस्प्ले दी गयी है। इस फ़ोन को ताकत देने के लिए Honor का अपना KIRIN 710 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में 3.5 mm हैडफ़ोन जेक और USB TYPE C पोर्ट दिया गया है। फ़ोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी बैटरी 3750Mah की है जो आसानी से एक दिन का बैकअप दे सकती है। इस फ़ोन की कीमत EUR 199, जो भारत के लगभग 16,400 रुपए रखी गयी है।
Honor 20E
Honor 20E 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज स्पेस के साथ आता है। ये स्मार्टफोन EMUI 9.1 पर चलता है जो एंड्राइड 9 Pie पर बेस्ड है। इसमें 6.21 इंच की (1080X2340p) की Full HD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है। इस फ़ोन को ताकत देने के लिए Honor का अपना KIRIN 710F ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सेल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल और तीसरा कैमरा 2MP का है का है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में 3.5 mm हैडफ़ोन जेक और USB TYPE C पोर्ट दिया गया है। फ़ोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी बैटरी 3400Mah की है जो आसानी से एक दिन का बैकअप दे सकती है। इस फ़ोन की कीमत EUR 180, जो भारत के लगभग 14,800 रुपए रखी गयी है।
ये दोनों फ़ोन आपको 2 कलर ऑप्शन (ब्लैक और ग्रीन) में मिलेंगे। भारत में ये फ़ोन कब आएगा इसको लेकर कोई घोषणा अभी तक नहीं की गयी है।