कोरोनावायरस फैलने के कारण देश-भर में लम्बे समय से लॉकडाउन जारी है। लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन के चार चरण समाप्त हो चुके हैं। लॉकडाउन का ये पांचवा चरण 30 जून तक चलेगा। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पुलिस को लॉकडाउन के दौरान एक नयी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन में एटीएम में होने वाली चोरी की वारदातें काफी बढ़ गयी हैं। लॉकडाउन के नियमो के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य है।
मास्क लगा होने की वजह से पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में बहुत परेशानी हो रही है। शातिर अपराधी इस बात का फायदा उठा रहें हैं। क्यूँकि एटीएम में सब लोग आजकल मास्क लगा कर ही आ रहे हैं इसीलिए उन लोगों में लुटेरों को पहचानना बहुत मुश्किल हो गया है। लुटेरे इस बात का पूरा फायदा उठा रहें हैं। कोलकाता शहर में कई जगह एटीएम से पैसा चोरी होने की घटनाएं सुनने को मिली हैं। पुलिस अब इन अपराधियों से निबटने के लिए योजना बना रही है।
पुलिस का कहना है कि सभी लोग आजकल मास्क पहन रहें हैं। ऐसे में आम आदमी और अपराधियों में फर्क करना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। पुलिस का सुझाव है कि एटीएम से चोरी की घटनाएं रोकने के लिए एक गार्ड को तैनात करना काफी नहीं है। एटीएम की मशीन में कोई ऐसी डिवाइस लगानी होगी जो गड़बड़ होने पर सीधा पुलिस स्टेशन में अलार्म बजाए।
Leave a Comment