कोरोनावायरस अभी थमता हुआ नहीं दिख रहा है। रोज़ाना नए नए लोग इस संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। अभी अभी खबर पंजाब से आ रही है। महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित श्री हज़ूर साहिब गुरूद्वारे में हज़ारो श्रद्धालु फंसे हुए थे। जिन्हे बसों के द्वारा वहां से निकाल कर पंजाब वापस लाया जा रहा है। लेकिन अब एक नयी मुसीबत सामने आ रही है। वापस लाये गए श्रद्धालुओ में से 38 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

बुधवार के दिन 64 बसों में लगभग 2295 सिख श्रद्धालुओ को वापस पंजाब लाया गया। जब इन वापस आए श्रद्धालुओ का टेस्ट किया गया तो इनमे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब तक 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जबकि अभी बहुत लोगों की जांच होनी बाकी है। अब से कुछ दिन पहले भी जब श्रद्धालुओ को वापस लाया गया था तो उनमे भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

पंजाब की अगर बात करें तो अब तक लगभग 400 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमे से 20 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। स्थिति को समझते हुए पंजाब सरकार ने पहले ही लॉकडाउन को 2 हफ्ते बढ़ा दिया है। ऐसे में श्रद्धालुओ का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना सरकार को काफी परेशान कर रहा है। सरकार को एहतियात बरतने की ज़रूरत है वरना हालात हद से ज़्यादा बिगड़ सकते हैं।