पुलिस अपराधियों को पकड़ने का काम करती है। पुलिस समाज में अपराध को बढ़ने से रोकती है। लेकिन कभी कभी पुलिस ही अपराधी बन जाती है। ऐसी ही एक घटना अभी अभी घटित हुई है। नशे में धुत्त हो कर गाड़ी चला रहे एक सिपाही ने 4 लोगों को टक्कर मार दी। उन लोगों में से एक की मौत मौके पर ही हो गयी। बाकी 3 को गंभीर हालत में अस्पताल पहुँचाया गया है।
घटना कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के आस पास की है। जूही थाने के ही एक पुलिसकर्मी कपिल नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहे थे। उनके साथ गाड़ी में एक महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थी। महिला पुलिसकर्मी भी नशे में थी। नशे में बहुत तेज़ गाड़ी चलाते हुए कपिल ने चने के ठेले में टक्कर मारते हुए उसके आस पास खड़े 4 लोगों को भी उड़ा दिया। मोके पर ही कुलदीप नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। ठेले वाला मिथुन और उसका भाई संतोष भी इस हादसे का शिकार बन गए।
घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। हादसा होते ही वहां पर काफी भीड़ जमा हो गयी। गुस्से में भीड़ ने पुलिसकर्मी कपिल को गाड़ी से निकाल कर बुरी तरह पीट दिया। महिला पुलिसकर्मी किसी तरह वहां से भाग निकली। लोगों ने बताया कि दोनों ने बहुत ज़्यादा नशा कर रखा था। घटना की खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और कपिल को भीड़ से निकाल कर थाने लेकर आयी। लोगों ने थाने में जाकर पूरी बात बतायी और कपिल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी चाही।
लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की और उल्टा लोगों को धमकाने लगी। मरने वाले कुलदीप के परिवार वालो को पुलिस ने एक रकम देने का वादा किया। पुलिस की इस हरकत से पब्लिक और ज़्यादा भड़क गयी। धीरे धीरे थाने पर बहुत लोग जमा हो गए। आखिरकार पुलिस को कपिल के खिलाफ शिकायत लिख कर उसको गिरफ्तार करना पड़ा। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।