काफी लम्बे इंतज़ार के बाद आज 15 अप्रैल को Oneplus ने अपने स्मार्टफोन लांच कर दिये हैं। एक ऑनलाइन इवेंट के ज़रिये कंपनी ने अपने ये स्मार्टफोन लांच किये। कंपनी की ये ग्लोबल लॉन्चिंग थी। लांच के तुरंत बाद ही Amazon इंडिया वेबसाइट पर ये फ़ोन लिस्ट कर दिये गए। हालाँकि फिलहाल आप इन्हे खरीद नहीं पाएंगे। चूँकि इंडिया में लॉकडाउन 3 मई तक बड़ा दिया गया है इसलिए उसके बाद ही कंपनी इन्हे भारतीय मार्किट में उपलब्ध करवाएगी।
Oneplus 8 की अगर बात करे तो ग्लोबल मार्किट में इसके शुरुवाती वैरिएंट की कीमत $699 रखी गयी है जो भारत के लगभग 53,000 रुपए होती है। इस वैरिएंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगा। जबकि इसके हायर वैरिएंट की कीमत $799 रखी गयी है जो भारत के लगभग 60,800 रूपए होते हैं। इस वैरिएंट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज स्पेस दिया गया है। ये फ़ोन 2 कलर ऑप्शन (ग्लेशियल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्लो) में उपलब्ध होगा।
अगर बात करें Oneplus 8 Pro के बारेे में तो इसका शुरुवाती वैरिएंट $899 भारत के लगभग 68,400 रूपए में मिलेगा। इस वैरिएंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ इसका हायर वैरिएंट $999 लगभग 76,000 रूपए में मिलेगा। इस वैरिएंट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज स्पेस ग्राहकों को मिलेगा।
Oneplus 8 और Oneplus 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। Oneplus 8 में ट्रिपल रियर कैमरा और 8 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। 8 Pro में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच QHD+ (1440×3168 पिक्सल) Fluid AMOLED डिस्प्ले दी है। और Oneplus 8 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंत फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गयी है।