कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नए नए केस सुनने को मिलते हैं। ताज़ा मामला राजधानी दिल्ली का है। साउथ दिल्ली में पिज़्ज़ा डिलीवरी करने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस शख्स के पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद इलाके में खौफ का माहौल है। बताया जा रहा है कि 72 लोग इस शख्स के संपर्क में आए थे। उन सभी लोगों को टेस्टिंग के लिए रेफेर कर दिया गया है।
साउथ दिल्ली के डीएम बीेेऐन मिश्रा ने बताया कि डिलीवरी बॉय के संपर्क में 72 लोग आए थे। उन सभी को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। अभी तक इनकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आयी है। अगर किसी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों ने डिलीवरी बॉय और संपर्क में आए 72 लोगों की पहचान को गुप्त रखा है। ये सभी लोग साउथ दिल्ली के हौज़ खास और मालवीय नगर से ताल्लुक रखते हैं।
सूत्रों से पता चला है कि डिलीवरी बॉय मार्च के अंतिम सप्ताह तक कार्य कर रहा था। पिछले सप्ताह उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। अधिकारियों ने ये भी बताया की वह किसी काम से हॉस्पिटल गया था शायद वहीं से उसको कोरोना हो गया होगा। फिलहाल प्रशासन ये पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि और कौन इस डिलीवरी बॉय के संपर्क में आया था।