प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों के नाम 12 मिनट का एक वीडियो मैसेज साझा किया। कोरोना वायरस के खतरे के कारण देश में लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का आज नौवां दिन है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो मैसेज में कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ अब तक 9 दिन के लॉकडाउन में लोगों ने अनुशासन का परिचय दिया। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस रविवार 5 अप्रैल रात 9 बजे आप सब 9 मिनट घर की लाइटें बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च, दीये या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। साथ ही ताकीद भी दी कि टॉर्च, दीये या मोबाइल की लाइट जलाते वक्त बाहर न जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
‘प्रकाश की महाशक्ति से कोरोना के अंधकार को हराएं’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान में धर्मगुरुओं की मदद ली जाए। कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से देश में अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है व् 2 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश एक होकर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है. लॉक़डाउन के समय में यह सामूहिकता चरितार्थ होती नजर आ रही है. कुछ लोग यह सोच रहे हैं कि कितने दिन ऐसे और काटने पड़ेंगे. साथियों यह लॉकडाउन का समय जरूर हैं, हम अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ लोगों की सामूहिक शक्ति हर लोगों की एकता है.