भारत सरकार ने लॉक डाउन को लेकर एक कड़ा रुख अपनाया हे फिर से भारत सरकार ने ये बिलकुल साफ़ कर दिया हे के लॉक डाउन किसी भी हालत में हटाया नहीं जायगा | आज सुबह जब 10 AM बजे मोदी जी लाइव ए थे तो उन्होंने साफ़ लफ्ज़ो में कहा हे के लॉक डाउन को तब तक नहीं हटाएंगे जब तक स्तिथि कण्ट्रोल नहीं हो जाती |एक दिन के जनता कर्फ्यू की कामयाबी के बाद मोदी सरकार ने 21 -मार्च -2020 को लॉक डाउन का फैसला लिया था जो की 21 दिन तक चला | लोगो ने 21 दिन पूरे होने के बाद एक राहत की सांस ली ही थी की अचानक 14 -अप्रैल -2020 को फिर से लॉक डाउन को 21 दिन और बढ़ाने का फैसला किया
कोरोना वायरस जिसने हमारे देश भारत में दिसंबर 2019 में दस्तक दी जिसकी वजह से आज पूरी दुनिया में लोग परेशान हाल हे ,उसी को मद्देनज़र रखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बड़ा फैसला लिया था पुरे देश को लॉक डाउन करने का ताकि हमारे देश के लोग इस महामारी से बच सके |
PM Modi Speech on Lockdown
आज फिर प्रधानमंत्री जी ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया हे| कोरोना वायरस जो एक जान लेवा बीमारी हे | पूरी दुनिया की कोशिश के बावजूद भी इसका इलाज नहीं मिल पाया हे | इससे बचने का एक तरीका ये हे जो तमाम देश की हेल्थ मिनिस्ट्री ने मिलकर निकाला हे वो सिर्फ लॉक डाउन हे
मोदी जी ने देश के लोगो को ये आश्वाशन भी दिया हे की इस मुश्किल की घडी में हम अपने देश के लोगो के साथ हे और उन्हें हर तरह की मदद भी की जायगी | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जान धन योजना के तहत गरीब लोगो के खाते में 500 रूपये 3 महीने तक डालने का भी वादा किया हे |