आजकल के युवा मोबाइल के आदी हो चुके हैं। मोबाइल चलाने की ये लत इतनी ज़्यादा बढ़ चुकी है कि लोग हर समय मोबाइल चलाते हुए ही नज़र आते हैं। मेट्रो में सफर करते हुए आप देखेंगे की सभी लोग मोबाइल चला रहे हैं। किसी बस में सफर के दौरान भी आप देखेंगे की लोग मोबाइल में खोये हुए हैं। खासकर आजकल के युवा लोग ऐसा करते हुए पाए जाते हैं। मोबाइल में आजकल कुछ इस तरह की एप्लीकेशन आती हैं कि वे लोगों को अपना आदी बना लेती हैं। PUBG गेम भी उन्ही में से एक है।
दिल्ली के नेब सराय इलाके में पुलिस ने दो नाबालिग बच्चो को चोरी के जुर्म में गिरफ्तार किया है। दरअसल राज पार्क में विकास सिंह नाम के एक व्यक्ति ने अपनी दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट लिखवायी थी। रिपोर्ट में लिखवाया गया था कि दुकान से 20 मोबाइल, 2000 रूपये और कुछ अन्य चीज़े चुराई गयी हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को दुकान के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगे हुए दिखाई दिये। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने का निर्णय लिया।
फुटेज देखकर पुलिस को एक लड़के पर शक हुआ। पुलिस ने नाबालिग लड़के को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थोड़ी पूछताछ करने पर लड़के ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। साथ ही उसने अपने दोस्त का नाम भी बता दिया जो उसके साथ जुर्म में शामिल था। पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। लड़को ने बताया कि उन्हें PUBG खेलने की लत है। गेम खेलने के लिए उन्होंने महंगे मोबाइल चुराने का प्लान बनाया था। अच्छे मोबाइल में गेम खेल कर वह चैंपियन बनना चाहते थे।
आजकल के युवाओं में PUBG गेम खेलने का बहुत चलन है। लगभग सभी युवाओं को इस गेम की लत लगी हुई है। इस गेम की लत इतनी बुरी लगती है कि लोग पूरी-पूरी रात जाग कर इस गेम को चलाते हैं। इसका सीधा असर हमारी मानसिक सेहत पर पड़ता है। युवाओं के साथ ही नाबालिग टीनएजर भी मोबाइल के शौक़ीन हो चुके हैं। इसका असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ता है। इसी कारण देश में कई बार इस गेम पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग भी की जा चुकी है। इस गेम के कारण कई बच्चे आत्महत्या भी कर चुके हैं।