दुनिया में इस समय आतंक के पर्याय बने ‘Corona‘ और ‘Covid‘ छत्तीसगढ़ में भाई बहन बन गए है। 27 मार्च को अंबेडकर अस्पताल में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जिसमें से एक लड़का और दूसरी लड़की है।
इस बारे में पूछे जाने पर श्रीमती वर्मा ने कहा कि लोगों के मन से कोरोना वायरस की दहशत को कम करने के लिए उन्होंने बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रख दिया। श्रीमती वर्मा ने कहा कि यह नाम उन्हें लॉकडाउन के दौरान हुई कठिनाइयों के बारे में याद दिलाएंगे। अपने नाम की वजह से नवजात अस्पताल में आकर्षण का केंद्र बन गए।
इस निर्णय का सोशल मीडिया में कुछ लोगो ने जहां समर्थन किया है वहीं अधिकांश ने इसकी आलोचना की है।
पूरी तरह स्वस्थ हैं नवजात और महिला-
जच्चा और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। एक बच्चे का वजन 2.9 किलोग्राम और दूसरे का वजन 2.7 किलोग्राम है। डॉ. भीमराव आम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल के डाक्टरों ने ऑपरेशन कर दोनों बच्चों का जन्म कराया। अस्पताल की जनसंपर्क अधिकारी शुभ्रा सिंह ने बताया कि महिला को जब लेबर पैन की शिकायत हुई तो उसे यहां लेकर आया गया।
लॉकडाउन की वजह से पुई परेशानी
मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला यह दंपती राज्य की राजधानी के पुरनी बस्ती इलाके में किराए के मकान में रहता है। प्रीति ने कहा कि 26 मार्च की देर रात मुझे अचानक तेज दर्द हुआ और किसी तरह मेरे पति ने 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा के तहत संचालित एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की। लॉकडाउन की वजह से मेरे रिश्तेदार भी अस्पताल नहीं पहुंच सके।
**Also Read-> OMG! इंसान के सिर पर उग आया जानवरों जैसा सींग
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Bahujan Media के फेसबुक पेज को लाइक करें
Nice information ji .