ये तो हम सभी लोग जानते हे की देश के हालात दिन बा दिन ख़राब होते जा रहे हे जिसकी वजह हे देश के अंदर संक्रमण का फैलना | कोरोना वायरस जो एक जानलेवा बीमारी बन चुकी हे और सिर्फ हमारे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए ये एक कठिन समय हे, क्योंकि दुनिया के लगभग सभी लोग इस बीमारी से पीड़ित हे | आज पूरी दुनिया के हालत ऐसे हे की जन जीवन बिलकुल ठप हो चूका हे ,लोगों के पास खाने को भी नहीं हे और हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर हो रहे हे |
इस महामारी का सबसे बड़ा असर देखने को मिल रहा हे हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर ,आज देश की अर्थव्यवस्था बिलकुल डाउन हो गयी हे ,इस आर्थिक मंदी के दौर में जीवन बिलकुल अस्त व्यस्त हो गया हे | जिससे देश के गरीब ,किसान,मजदूर लोगों का जीवन बेहाल हे |
इन सब परेशानियों को देखते हुए हमारे देश के सबसे बड़े बैंक RBI ने ये फैसला लिया हे की वो देश की अर्थव्यवस्था को फिर से नार्मल करने के लिए देश में एक राहत पैकेज बहाल करेगा, जो की 1 लाख करोड़ होगा जिसकी वजह से फिर से लोग अपने कारोबार को ठीक गति के साथ चला पाएंगे | इसका सबसे बड़ा फायदा देश के किसान मजदूर को होगा ,जिसकी मदद से उन्हें खेती करने और दूसरे कारोबार करने के संसाधन प्रधान होंगे | इस पैकेज से देश के माध्यम वर्ग ,और लघु उद्योगपतियों को भी कारोबार करने में आसानी होगी |
RBI के इस फैसले को बिज़नेस उद्योग में एक बड़ा कदम माना जा रहा हे ,जिसकी मदद से हर वर्ग के लोग फिर से अपने काम कारोबार को लेकर चल सकेंगे | दूसरी तरफ देश के लोगों की इस पर अलग अलग राय मिल रही हैं ,किसी ने इसको अच्छा बताया हे और कुछ लोग इस पर भी उँगलियाँ उठा रहे हैं | लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इसकी खुले तोर पर सराहना की हे और कहा जा रहा हे की ये दिन जायेंगे और अच्छे दिन आएंगे |