कोरोनावायरस फैलने के कारण देश में लॉकडाउन के हालात हैं। लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की बिक्री शुरू करवा दी थी। जब से लॉकडाउन में शराब बेचने की अनुमति मिली है तब से इससे जुड़ी कोई न कोई खबर रोज़ सुनने को मिलती है। अभी अभी एक खबर मिली है कि शराब के एक ठेके में आग लग गयी। आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गयी।
घटना हरियाणा के बालू नामक गाँव की है। गाँव में शराब का एक ठेका है। पिछली रात को ठेके पर सब सामान्य था। ठेके पर 3 लोग काम करते थे। रात में सब काम निबटा कर ठेके को बंद करके तीनो लोग सोने के लिए चले गए। ठेके के पीछे ही एक कमरे में तीनो लोग सोते थे। रात में तकरीबन 2:45 पर ठेके में अचानक आग लग गयी। धुआं फैलने के कारण तीनो सो रहे लोगों की आँख खुली।
अचानक लगी आग को देख कर तीनो घबरा गए। तीनो ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति ही बाहर निकल पाया। आग बहुत तेज़ थी और दो लोग अंदर फंसे थे। ठेके के मालिक सतपाल ने तुरंत पुलिस और दमकल वाहन बुलाये। पुलिस और दमकल वाहन की मदद से बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया गया। लेकिन ठेके के अंदर मौजूद ओम प्रकाश और भगत सिंह की मौत हो गयी।
तीसरा व्यक्ति जो अंदर से बाहर निकल आया था उसका नाम बिंदर है। बिंदर ने पुलिस को सारी बात बतायी। ठेके के मालिक सतपाल ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है। सतपाल का कहना है कि ये आग अपने आप नहीं लगी है बल्कि साज़िश के तहत लगायी गयी है। पुलिस ने सतपाल की शिकायत दर्ज कर ली है। जल्दी ही इस मामले पर कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Comment