कोरोना वायरस के चलते लगभग दुनिया के सभी देशों में सरकार ने आम जनता को अपने अपने घरों में रहने के लिए हुक्म दिया है | फिलीपीन्स ने भी यही किया हुआ है लेकिन अब वहां के राष्ट्रपति ने पुलिस एवं मिलिट्री को सीधा गोली मारने का आदेश दे दिया है उस व्यक्ति को जो इस हुक्म का उल्लंघन करता है |
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने पुलिस और मिलिट्री दोनों को सख्त आदेश दिए हैं की अगर कोई भी आम आदमी सरकार की आदेश का पालन नहीं करता है या फिर कोई परेशानीपैदा करता है तो उसको सीधे गोली मार दी जाये |
दुतेर्ते ने पुरे देश के सुरक्षा बलों को कड़े आदेश दिए हैं की इस समय देश के ऊपर बहुत ही मुश्किल वक़्त चल रहा है और किसी भी स्तिथि में अगर कोई आम आदमी सरकार के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसका मार दिया जाये | दुतेर्ते ने कहा है की कोई भी इंसान किसी भी स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर को नुकसान न पहुंचाएं वरना इसका नतीजा सीधा मौत ही होगी | यही कारण है की समस्या पैदा करने वालों को सीधा गोली मारने का आदेश दे दिया गया है |
फिलीपींस में कोरोना वायरस के अब तक 2311 पॉजिटिव केसेस पाए गए हैं तथा लोगों की इस महामारी की वजह से अब तक 96 लोगों की जान जा चुकी है | अब से पहले भी फिलीपींस के राष्ट्रपति ने 2016-17 में ड्रग डीलर्स को बिना किसी जांच पड़ताल या कानूनी कार्यवाही के सीधा गोली मारने के आदेश दिए थे |
कोरोना वायरस एक महामारी है जो की एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत ही तेज़ी से फ़ैल रही है इसके चलते दुनिया के काफी देशों में बहुत ही सख्त आदेश दे दिए गए हैं | आप सबसे अनुरोध है की अपने अपने घरों में ही रहें तथा बहार न जाएँ |