हॉलीवुड के सबसे चर्चित और कामयाब अभिनेताओं में से एक टॉम क्रूज को दुनिया जानती है। अपनी फिल्मों से वे लोगों को अचंभित कर देते हैं। हमारे भारत में भी टॉम क्रूज काफी प्रसिद्ध हैं। भारत में टॉम क्रूज की फिल्में बड़े चाव से देखी और पसंद की जाती हैं। अपनी फिल्मों में टॉम क्रूज खतरनाक से खतरनाक स्टंट भी खुद करते हैं। अब खबर आ रही है कि अपनी अगली फिल्म के लिए टॉम क्रूज अंतरिक्ष में जा सकते हैं।
अगर आप फिल्मों के शौक़ीन हैं तो आपने टॉम क्रूज की फिल्में ज़रूर देखी होंगी। ज़बरदस्त एक्शन और शानदार अभिनय के दम पर टॉम क्रूज अपनी हर फिल्म को कामयाब बनाते हैं। उनकी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल में आपने देखा होगा कि कैसे टॉम दुनिया की सबसे बड़ी ईमारत बुर्ज़ खलीफा पर स्टंट करते हुए नज़र आते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने खतरनाक सीन के लिए भी टॉम क्रूज ने स्टन्टमैन का सहारा नहीं लिया था। बल्कि वो पूरा सीन टॉम ने खुद किया था।

मिशन इम्पॉसिबल की ही अगली फिल्म में टॉम उड़ते हुए हवाई जहाज़ से छलांग लगते हुए नज़र आए थे। दांतो तले ऊँगली दबवा देने वाला ये सीन भी टॉम क्रूज ने खुद ही किया था। इस सीन के लिए टॉम सैंकड़ो बार हवाई जहाज़ से कूदे थे। हमेशा की तरह इस बार भी टॉम अपनी आने वाली फिल्म में एक कदम आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे। इस बार शूटिंग के लिए टॉम क्रूज अंतरिक्ष में जानें की तैयारी कर रहे हैं।

दरअसल टॉम की आने वाली फिल्म अंतरिक्ष की एक कहानी है। फिल्म में जान डालने के लिए टॉम चाहते हैं कि वे फिल्म की शूटिंग असल अंतरिक्ष में जा कर करें। इसके लिए टॉम ने एलन मस्क की एविएशन कंपनी ‘Space-X’ और अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी ‘NASA’ से बात की है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप टॉम क्रूज को जल्दी ही अंतरिक्ष में एक्शन करते हुए पाएंगे। फिल्म के नाम और रिलीज़ डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।