आखिर आज रामायण में वह दृश्य भी आ गया जिसका रामायण के दर्शकों को इंतजार था। छह महीने की लंबी, गहरी, खर्राटेदार नींद से आखिर कुंभकर्ण जाग उठा। कुंभकर्ण खुद नहीं जागा, उसे जगाया गया। ढोल-नगाड़े बजाये गए, तीर-भाले चुभाए गए, तन पर पानी बहाया गया, कुंभकर्ण को सुस्वादु भोजन परोसा गया। आखिर पकवानों की महक से को जाग उठा। जैसे ही कुंभकर्ण उठा, रामायण के दर्शक खुशी से झूम उठे। कुंभकर्ण को लोग खूब पसंद करते हैं। रामायण सीरियल पूरा भी नहीं हुआ था और सोशल मीडिया पर #Kumbhkaran ट्रेंड हो गया। चूंकि रामायण के इस पात्र कुंभकर्ण को सोते रहने के लिए ही जाना जाता है, इसलिए यूजर्स खुद की, दोस्तों की तुलना कुंभकर्ण से करते हुए मजेदार पोस्ट करने लगे।
दूरदर्शन पर रामायण के री-टेलीकास्ट को लोग जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. शो को नेशनल टेलीविजन पर सुबह और रात को 9 बजे प्रसारित किया जा रहा है. रामायण में काफी जल्दी कहानी राम रावण युद्ध के करीब पहुंच गई है. रामायण में हालिया एपिसोड में भगवान राम ने कुंभकर्ण का वध कर दिया. रामायण में हालिया एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे मीम वायरल हुए जिनमें रामायण के पात्र कुंभकर्ण की तारीफ की गई थी. देखते ही देखते हैश टैग #Kumbhkaran ट्विटर पर ट्रेंड हो गया.
कुंभकर्ण इस बात को भली-भांति जानते थे कि वह भगवान राम से युद्ध नहीं जीत सकेंगे और इसी युद्ध में उनका वध कर दिया जाएगा फिर भी भाई रावण के लिए वह भगवान राम से युद्ध में चले गए. रामायण के दर्शक कुंभकर्ण के इस भाषण के मुरीद हो गए हैं.
लोग कुंभकर्ण की आदतों से अपनी खुद की आदतों की तुलना व दोस्तों की तुलना करते हुए भी मीम्स बना रहे हैं. इस तरह के मीम्स में लोग एक दूसरे को टैग भी कर रहे हैं.
रामायण क दूरदर्शन पर रीटेलीकास्ट रिकॉर्ड तोड़ टीआरपी लाकर दे रहा है. इसकी देखा देखी दूरदर्शन पर 90 के दशक के कई अन्य शोज को भी वापस लाया गया है. –Source