मरकज़ निज़ामुद्दीन और तब्लीगी जमात के बारे में ज़हर उगलने वाले ज़ी न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी की पुरे हिंदुस्तान में थू-थू हो गयी| हाँ ये वही सुधीर चौधरी हे जो ज़ी न्यूज़ के जाने माने पत्रकार हे लेकिन अपनी गलत पत्रकारिता से आज उन्होंने बाकी न्यूज़ चैनल्स का सर शर्म से नीचे कर दिया |
Zee News हिंदुस्तान का एक जाना माना न्यूज़ चैनल हे जिसके लिए मुख्य किरदार निभाने वाले एंकर सुधीर चौधरी एक अच्छे पत्रकार माने जाते थे| लेकिन आज उनकी भी असलियत सामने आ गयी जब उन्होंने बेगुनाह लोगो पर इलज़ाम लगाना शुरू कर दिया और यहाँ तक कह डाला के ये तब्लीगी जमात पुरे हिंदुस्तान के लिए एक वायरस हे |
लेकिन ज़ी न्यूज़ का तब पर्दा फाश हो गया जब अरुणाचल प्रदेश के जिला अधिकारी ने अपने Twitter अकाउंट पर साफ़ साफ़ ये कह दिया के जितने भी जमाती यहां आय थे हमने सभी का टेस्ट करा लिया और कारण्टीन भी किया लेकिन एक भी जमाती पॉजिटिव नहीं पाया गया और उन सभी लोगो ने हमारा इस इलाज में भरपूर साथ भी दिया| लेकिन अरुणाचल प्रदेश में अब तक सिर्फ ही कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस पाया गया है जो की जमाती नहीं है | –Source
आखिर में बस हम यही कहना चाहेंगे के एक न्यूज़ चैनल का काम होता हे समाज में हो रही दिक्कतों को लोगो तक सही तरीके से पहुंचना और उसका हल ढूढ़ना ना की किसी धर्म या जाति को लेकर विवादित बयान देना |
Leave a Comment